Maa Yojnaa Rajasthan Registration | (जुलाई 2024) मां योजना राजस्थान

Maa Yojnaa Rajasthan Registration: राजस्थान के निवासियों के लिए सरकार ने एक नई योजना चलाई है जिसका नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना है जिसे शॉर्ट फार्म में मां योजना का नाम दिया है। अगर आप राजस्थान के नागरीक है और राजस्थान मां योजना के बारे में जानना चाहते है तो ये आर्टिकल को पुरा पढ़े।

मां योजना राजस्थान

राजस्थान सरकार सदैव प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न नवाचार करने में अग्रणीय रही है। राजस्थान ने पूर्व में भी प्रदेश में निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना का सफल संचालन किया है जिससे राज्य के सरकारी अस्पतालों में आमजन को निःशुल्क दवां एवं जांच का लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में अब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना रखा और उसी को सरकार ने शॉर्ट में maa Yojnaa का नाम दर्ज किया है।

राजस्थान मां योजना के लाभ

  • मां योजना के माध्यम से राजस्थानी के सभी नागरिकों को चिकित्सा वित्तीय सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी परिवारों को लाभ मिलेगा जो गरीबी रेखा से नीचे, NFSA और SECC श्रेणियां के अंतर्गत आते हैं।
  • आयुष्मान अरोग्य योजना में प्रतिवर्ष गंभीर बीमारियों के लिए अब 5 लाख रुपए का निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ छोटे सीमांत किसान और संविदा श्रमिकों को भी निशुल्क प्रदान किया जाता है।
  • जो परिवार पात्र श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते हैं वह प्रतिवर्ष 850 रुपए का प्रीमियम भुगतान कर बीमा करवा सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार की यह पहले स्वास्थ्य बीमा योजना है जो पंजीकृत अस्पताल में निशुल्क उपचार की सुविधा देती है।
  • इस योजना का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य मां योजना की पात्रता

  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • राज्य के लघु एवं सीमांत किसान योजना के लिए पात्र होंगे।
  • ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों के साथ-साथ राज्य के सभी संविदा कर्मचारी पात्र होंगे।
  • राज्य के अन्य शेष परिवार केवल 850 रुपए की प्रीमियम राशि के भुगतान पर इस योजना से जुड़ सकते हैं।
  • इस योजना के लिए उम्र वर्ग आयु की कोई बाध्यता नहीं है।

Maa Yojana Rajasthan Registration Documents

  • आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाईल फोन
  • अन्य जरूरी कागज

Maa Yojnaa Rajasthan Online Apply

  • सबसे पहले आप सभी को राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasastan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब सिटीजन सर्विस को क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने राजस्थान के सभी सर्विस सामने होगी।
  • अब आपको इसमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना या Maa Yojnaa नाम से भी देख सकते है।
  • Maa Yojana Rajasthan पर क्लिक करने के बाद आपको ये नए पेज आयुष्मान, आरोग्य योजना पोर्टल पर ले जायेगा।
  • अब आपको अगले पेज पर दो विकल्प मिलेंगे पहला Free विकल्प और दूसरा Paid।
  • अगर आप राजस्थान के किसान या संविदा कर्मचारी है तो आपको फ्री विकल्प का चयन करना होगा। अन्यथा दूसरे विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर अपना जन आधार कार्ड आईडी, जन आधार पंजीयन संख्या या आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम स्क्रीन पर आ जाएंगे।
  • आपको अपने परिवार के किसी एक सदस्य में से अपने डिजिटल हस्ताक्षर करने के लिए उनके आधार नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं| और राजस्थान की कृषि योजना का लास्ट प्राप्त कर सकते हैं आशा करते हैं हमारे द्वारा दिए गए जानकारी के माध्यम से आप आयुष्मान आरोग्य योजना आवेदन कर पाए होंगे

Maa Yojnaa Rajasthan में आवेदन करना चाहते है Yes/No

Leave a Comment